नगर निगम रायपुर के अतिक्रमण दस्ते ने बूढ़ा पारा विद्युत दफ्तर से कोचवाली चौक तक तोड़फोड़ की कार्यवाही की. बधाई, इस नेक काम के लिए. लेकिन प्रश्न यहां यह खड़ा हो रहा है कि क्या इस पीछे की लाइन में ही अवैध कब्जे हुए हैं? मेरा इन दबंग अतिक्रमण दस्ते से निवेदन है कि वे कोतवाली चौक से सदर बाजार होते सत्ती बाजार चौक तक एक दिन राह घेर कर अवैध कब्जे हटाए. अब तक किसी ने यहां तोड़-फोड़ की कार्यवाही नहीं की और अगर हुई भी तो सिर्फ ज्वेलरी दुकानों के पाटे हटाए गये, जो चंद दिनों में मार्बल टाइल्स के साथ पुन: सुसज्जित रूप से शान से खड़े हो गए.
No comments:
Post a Comment