Thursday, November 17, 2011
सीधी भर्ती
शासकीय और अर्ध शासकीय विभागों में अब जितने भी रिक्त पद हैं, उनमें सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार पाने का अच्छा अवसर है, क्योंकि सन् 2008 से लेकर सन् 2011-12 में कुल 26776 पद रिक्त हैं, जिनमें इसे भरने का काम शीघ्र ही शुरू होगा, पर मेरा छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों को इस बात के लिए आगाह करना है कि जरा सचेत रहें कहीं यहां पलायन कर आये अन्य प्रदेशों के बेरोजगारों को यह लाभ ना मिल जाए और आप उच्च डिग्री लेने के बाद भी खाली हाथ रह जाएं.
भर्ती के दौरान भाई-भतीजावाद हावी रहेगा और नेताओं-अधिकारियों से धनिष्टता नहीं होने या अंटी ढिली नहीं करने पर ये पद किसी और की झोली में गिर जाएगा. इस अवसर को अपने हाथ से जाने ना दो और जो भी नेता या अधिकारी आपके हकों पर कुठाराधात करता है, उन पर अपनी पैनी नजर बनाए रखो. एक समुह बना कर ऐसे दलालों की कारगुजारियों को सार्वजनिक करो. एकता में बड़ी ताकत है. आप सभी बेरोजगार युवक-युवतियां समिति का गठन करो और रोजगार के अवसर को समिति के सदस्यों को उनकी योग्यता के अनुसार दिलाने की कोशिश करो. इससे ना केवल कामयाबी मिलेगी वरन नौकरी प्राप्त करने में पारदर्शिता भी बनी रहेगी.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment