Thursday, February 21, 2013

अंबूजा से ही घर बनायें

अंबूजा से ही घर बनायें
बलौदाबाजार (भाटापारा जिला) स्थित अंबूजा सीमेंट फैक्ट्री में हुए हादसे में पांच लोगों की मौत ने किसी को नहीं झझकोरा. एक दो दिल वह हादसा अखबारों की सुर्खियों में रहा और बात आयी गयी हो गयी. इसकी जांच का जिम्मा राज्य सरकार ने उस अधिकारी को सौंप दिया, जो अंबूजा के गेस्ट हाउस में निवासरत है. रिजल्ट क्या निकलेगा ये समझना जरूरी नहीं है क्योंकि नमक की अदायगी वह अधिकारी करेगा ही. इस बीच राजधानी से प्रकाशित अखबारों में जरूर अंबूजा का विज्ञापन अपने पूर्व इश्लोगन को दरकिनार कर प्रकाशित होने लगा है. अब इस विज्ञापन में ..घर बना रहे हैं? इसलिए अंबूजा सीमेंट से ही घर बनाइये... छप रहा है.
यह मामला विधानसभा सत्र में उठा तो श्रम मंत्री ने प्रबंधन की ओर से जवाब देना शुरू कर दिया. वे बता रहे हैं कि अंबूजा में उत्पादन बंद है, जबकि उत्पादन उस हादसे के बाद भी नहीं रूका है. इन दिनों महिलाओं पर अनाचार के मामले ने सुर्खियां बटोर रखी है, ऐसे में इस मुद्दे ने राज्य सरकार के मंत्रियों को राहत दे रखी है. कोई इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है.
शशि परगनिहा
21 फरवरी 2013, गुरूवार
-----------

No comments:

Post a Comment