Thursday, November 17, 2011

सीधी भर्ती

शासकीय और अर्ध शासकीय विभागों में अब जितने भी रिक्त पद हैं, उनमें सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार पाने का अच्छा अवसर है, क्योंकि सन् 2008 से लेकर सन् 2011-12 में कुल 26776 पद रिक्त हैं, जिनमें इसे भरने का काम शीघ्र ही शुरू होगा, पर मेरा छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों को इस बात के लिए आगाह करना है कि जरा सचेत रहें कहीं यहां पलायन कर आये अन्य प्रदेशों के बेरोजगारों को यह लाभ ना मिल जाए और आप उच्च डिग्री लेने के बाद भी खाली हाथ रह जाएं. भर्ती के दौरान भाई-भतीजावाद हावी रहेगा और नेताओं-अधिकारियों से धनिष्टता नहीं होने या अंटी ढिली नहीं करने पर ये पद किसी और की झोली में गिर जाएगा. इस अवसर को अपने हाथ से जाने ना दो और जो भी नेता या अधिकारी आपके हकों पर कुठाराधात करता है, उन पर अपनी पैनी नजर बनाए रखो. एक समुह बना कर ऐसे दलालों की कारगुजारियों को सार्वजनिक करो. एकता में बड़ी ताकत है. आप सभी बेरोजगार युवक-युवतियां समिति का गठन करो और रोजगार के अवसर को समिति के सदस्यों को उनकी योग्यता के अनुसार दिलाने की कोशिश करो. इससे ना केवल कामयाबी मिलेगी वरन नौकरी प्राप्त करने में पारदर्शिता भी बनी रहेगी.

आग लगे बस्ती में

नगर निगम रायपुर के अतिक्रमण दस्ते ने बूढ़ा पारा विद्युत दफ्तर से कोचवाली चौक तक तोड़फोड़ की कार्यवाही की. बधाई, इस नेक काम के लिए. लेकिन प्रश्न यहां यह खड़ा हो रहा है कि क्या इस पीछे की लाइन में ही अवैध कब्जे हुए हैं? मेरा इन दबंग अतिक्रमण दस्ते से निवेदन है कि वे कोतवाली चौक से सदर बाजार होते सत्ती बाजार चौक तक एक दिन राह घेर कर अवैध कब्जे हटाए. अब तक किसी ने यहां तोड़-फोड़ की कार्यवाही नहीं की और अगर हुई भी तो सिर्फ ज्वेलरी दुकानों के पाटे हटाए गये, जो चंद दिनों में मार्बल टाइल्स के साथ पुन: सुसज्जित रूप से शान से खड़े हो गए.

उधार की रोशनी

आमजन से नगर पालिका एवं निगम जल, मल टैक्स के साथ मकान, प्लाट या दुकानों से मनमाना किराया प्रति वर्ष वसूल रही है, लेकिन जन सुविधा देने के मामले में फिसड्डूी साबित हो रही है. जगह-जगह गंदगी, नालियों में बजबजाते कचरे तक साफ कराने में असफल रायपुर नगर निगम प्रति साल टैक्स का भार हम पर बढ़ा कर उसे वसूलने में कतई कोताही नहीं बरत रही है. नवम्बर के महिने में भी अनेक मोहल्लों में पानी की दिक्कत बनी हुई है और उसकी आपूर्ति करने में नगर निगम टैंकरों के लिए डीजल की कमी बता कर पानी देने में आना-कानी कर रही है. ऐसे में हम या तो लाचार हैं या हमारा आक्रोश भड़कने लगता है. जब इनसे बात की जाती है, तो सिर्फ आश्वासन मिलता है, देख रहे हैं. शीध्र ही व्यवस्था ठीक कर ली जाएगी. यदि हम टैक्स देने में विलम्ब करते हैं, तो तत्काल निगम अमला सक्रिय हो, हमें परेशान करने में देरी नहीं लगाता, पर इसी निगम ने विद्युत मंडल को करोड़ों का रूपया विद्युत बिल का नहीं दिया है. ऊपर ढोल अंदर पोल-रायपुर नगर निगम प्रति दिन नगर निगम मुख्यालय और इसके अधिन आने वाले क्षेत्रों में अनावश्यक विद्युत की खपत करता है. कभी देखें दिन में भी सड़कों की लाईटें जलती रहती है, तो जिस कमरे में कोई ना हो वहां भी एसी, पंखा और लाईटें जगमगाती रहती है. इन पर यदि कंट्रोल किया जाए और लापरवाही ना बरती जाए तो विद्युत बचायी जा सकती है. लेकिन ऐसा ना हो रहा है ना होगा, इसी के चलते रायपु नगर निगम को विद्युत मंडल को एक करोड़ रूपया बिजली बिल की राशि देना है. मजे की बात यह है कि इस मामले में विद्युत मंडल भी बील वसुलने की हिम्मत नहीं दिखा पा रहा है.

Tuesday, November 15, 2011

करे कोई भरे कोई 8 नवम्बर 2011 का दिन एतिहासिक होते जा रहा है और हो भी क्यों नहीं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का जन्मदिन जो था, पर इसके पीछे जो राजनीति हुई वह इतनी सुर्खियां बटोर रही है कि मामला कोर्ट में जा पहुंचा है. 9 नवम्बर को मैंने दो ऐसे कवियों का जिक्र करते हुए एक प्रश्न अपने साथियों के साथ शेयर किया था कि जन्मदिन नहीं मनाने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने 17 लाख से अधिक की राशि इसके कारण बताने कविता के रूप में विज्ञापन छपा कर खर्च कर दिए तो इसके जवाब में एक कविता हमें दूसरी पार्टी के तरफ से पढ़ने को मिल गया. अब अगली लड़ाई इस बात को लेकर है कि दूसरी पार्टी ने क्यों इस कवितानुमा गीत को प्रकाशित करने के लिए सरकारी विज्ञापन एजेंसी के तहत इसे छपाया. दरअसल सरकारी खजाने को इस तरह से वार करने के नाम पर खर्च नहीं किया जा सकता. इस पर संविधान के अनुच्छेद 14 व 21 का उल्लंघन होता है. सचमुच यहां गलती हुई है. क्या इस विज्ञापन को प्रकाशित कराने किसी मंत्री से सलाह नहीं ली गयीहोगी? क्या इसके पीछे किसी मंत्री या नेता का हाथ नहीं होगा? क्या इसके लिए वे अधिकारी जिम्मेदार हैं, जिन्होंने ये विज्ञापन रिलीज करने सरकारी विज्ञापन एजेंसी का इस्तेमाल किया? यदि ऐसा किसी अधिकारी ने किया तो विज्ञापन रिलीज होने से पहले उस नेता या मंत्री ने उस पर अपने हस्ताक्षर तो किये ही होंगे? जो भी हो मंत्री या नेता का नाम आये बगैर इन अधिकारियों पर गाज गिरने वाली है, जिन्हें इस तरह की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.

Wednesday, November 9, 2011

कैसे मनाऊं जन्मदिन?

कैसे मनाऊं जन्मदिन? 59 वर्षीय छत्तीसगढ़ प्रदेश् कांग्रेस अध्यक्ष नन्द कुमार पटेल का 8 नवम्बर 2011 को जन्मदिन था. वे प्रदेश की जनता विशेष कर गरीब किसानों की पीड़ा अ‍ैर प्रदेश की भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार से इतने व्यथित हुए कि अपना जन्मदिन नहीं मनाने के लिए भोजराज कृतार्थ नामक एक कवि से 44 लाईनों की कवितामय गीत का सृजन करवा अपनी गंभीर मुद्रा वाली क्लोअप फोटो के साथ स्थानीय अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित कराया जिस पर 17 लाख 65 हजार 500 रूपये खर्च कर दिए फिर भी यह कहते हैं- कैसे मनाऊं जन्मदिन? इस खर्चिलें जन्मदिन पर पलटवार करते हुए भाजपा (अभी छत्तीसगढ़ में इनका शासन है) ने मुझे नहीं शिकायत उनसे... श्ीर्षक से 35 लाइन की कवितानुमा गीत कवि रामू पटेल से लिखा कर अखबारों में छपा दी. तू डाल-डाल मैं पात-पात. इस लड़ाई का फायदा मिल गया अखबार मालिकों को. जन सेवा में लगे प्रदेश सरकार के पास वक्त की कमी के कारण कांग्रेसियों के वार पर प्रतिवार करने भाजपा प्रदेश महामंत्री और प्रवक्ता शिवरतन शर्मा को यह काम सौंप दिया गया है. अब शिव रतन शर्मा नंद कुमार पटेल पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं और उन्होंने ही यह खुलासा किया है कि पटेल ने 17 लाख रूपये विज्ञापन छपाने में खर्च कर दिये. नंद कुमार पटेल, जब छत्तीसगढ़ राज्य बना, तब कांग्रेस के शासन काल में ग्रह मंत्री बने. ये वही पटेल हैं, जिन्होंने आरंग में सिंचाई के लिए पानी मांग रहे किसानों पर जमकर लाठियां बरसवायी थी. ये वही पटेल हैं, जो सत्ता सुख भोगने के समय कोसमसरा में अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग की महिलाओं पर दमनात्मक कार्यवाही की थी. ये वही पटेल हैं, जो आदिवासियों को रायपुर मेडिकल कालेज के सभागृह में दौड़-दौड़ कर पिटवाये. ये वही पटेल हैं, जिनके गृह मंत्री के पद पर रहने के दौरान डीएसपी भास्कर दीवान समेत 27 पुलिस कर्मी की नक्सली वारदात के समय शहीद हुए. ये वही नंद कुमार पटेल हैं, जिनके शासन काल के दौरान दिन दहाड़े एनसीपी के नेता रामवतार जग्गी को गोलियों से भून दिया गया. जब हम किसी पर कीचड़ उछालते हैं तो उसके छींटे हम पर भी पड़ते हैं. इसलिए यह जरूरी है कि पहले अपने गिरेबॉं में झांक लें कि हम कितने पानी में हैं. राजनीति एक ऐसी जंग है, जहां एक बात के अनेक अर्थ निकलते और परिभाषित होते हैं. अगर आप वार करेंगे तो पलटवार के लिए आपको तैयार रहना होगा. पटेलजी को मेरी सलाह है कि उन्हें चुपचाप अपना जन्मदिन बना लेना था आखिर कहीं ना कहीं उनके नाम का केक कटा ही. उनके नाम पर गरीबों, असहाय और जरूरतमंदों को मिठाई, फल, कापी-पेन और कंबल बांटे गए. यदि वे सार्वजनिक रूप से अपना जन्मदिन मनाते तो यही सब तो होना था इससे ज्यादा वे करते भी क्या? आखिर लालकृष्ण आडवाणी ने भी तो अपनी यात्रा रद्द कर दिल्ली में अपना जन्मदिन मनाया की नहीं? ऐसे में प्रश्न उठता है कि उन्होंने अपने जन्मदिन में मिठाई खायी नहीं होगी? क्या मोमबत्ती जला केक नहीं काटा होगा? यदि उन्होंने मोमबत्ती नहींजलाई और केक नहीं काटा तो यह अच्छा ही किया क्योंकि भारतीय संस्कृति में केक काटने की परंपरा है ही नहीं.

भक्तों की पूर्णाहूति

भक्तों की पूर्णाहूति 4 मार्च 2010 के दिन प्रतापगढ़ जिले में कृपालु महाराज ने अपनी पत्नी की स्मृति में भंड़ारे का आयोजन किया था, तब उन्होंने अपने भक्तों को बर्तन और सूती धोती देना शुरू किया. इस प्रसाद को पाने भक्तों ने ऐसा उत्साह दिखाया कि वहां बने गेट को तोड़ डाला और 63 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. 100 से अधिक घायल हो गये. इसकी जांच केआदेश तो हुए पर अब तक इस पर क्या कार्यवाही हुई किसी को कुछ भी पता नहीं है. 16 अक्टूबर 2010 में बिहार के एक मंदिर परिसर में भगदड़ मची और 10 भक्तों की वहीं समाधि बन गई. कोलकाता में भी सन् 2010 में एक बड़ा हादसा गंगा स्नान के समय हो चुका है. अब सन् 2011 में एक बार फिर हरिद्वार में पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जन्म शताब्दी महोत्सव पर कल मंगलवार 8 नवम्बर 2011 को यज्ञ कुण्ड तक पहुंचने भक्तों ने ऐसा उतावलापन दिखाया कि 20 भक्तों, जिनमें बुजुर्ग और महिलाएं थी, की पूर्णाहूति हो गई. सरकारी आकड़ों के अनुसार आहतों की संख्या 50 बतायी जा रही है. कई परिवार के सदस्य गुम हो गए हैं, जिन्हें खोजने में भक्तों की हालत खराब हो रही है. यह हादसा मुझे इसलिए भी झकझोर रहा है, क्योंकि इसमें मरने वालों में कुछ मेरे प्रदेश छत्तीसगढ़वासी भी हैं. इस तरह के धार्मिक आयोजनों की आखिर जरूरत क्यों पड़ती है? क्या यह हमारी धार्मिक भावनाओं के साथ खेलना नहीं है? जब आप यह मान कर चलते हैं कि हमारे अनेक अनुयायी हैं और वे इसमें भाग लेने आयेंगे, तो उनके लिए समस्त व्यवस्था क्यों नहीं की गई? क्यों उस प्रदेश की सरकार से व्यापक सुरक्षा और व्यवस्था बनाये रखने सहयोग नहीं मांगा गया? क्यों स्वयंसेवकों को पर्याप्त प्रशिक्षण नहीं दिया जाता, जिन्हें विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी गई होती है? क्यों आवागमन के लिए सकरी गली बनायी जाती है? क्यों बांस के बैरिकेट बनाये जाते हैं? क्यों यह जानने समझने की कोशिश नहीं की गई कि 1551 यज्ञ बेदियों से निकलने वाले धुएं से अस्थमा के मरीजों, बच्चों, बुजुर्गो की तकलीफ बढ़ सकती है और वे अस्वस्थ हो सकते हैं? जब इस महा यज्ञ की पिछले एक साल से योजना बना कर काम किया जा रहा था तो इसके अच्छे और बुरे दोनों पहलुओं को क्यों नजरअंदाज कर दिया गया? क्यों यातायात संचालन के लिए स्वयंसेवकों ने गंगा पर श्रमदान कर एक किलो मीटर का पुल निर्माण किया, जिसमें शासन से मदद नहीं ली गई? क्यों इस पुल को बनाते समय किसी इंजीनियर से सलाह नहीं ली गई कि भारी भीड़ में अनेक लोगों का भार वह वहन कर पायेगी या नहीं? ऐसे अनेक प्रश्न खड़े हो रहे हैं, जो गायत्री परिवार के प्रमुख डा. प्रणव पंडया की लापरवाही को उजागर कर रहे हैं. अब यदि वे इस दुर्घटना की नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार भी लें और मृतक परिवार को 2-2 लाख की राशि देने की घोषणा कर दें, तब भी हुई क्षति की भरपाई नहीं हो सकती. गायत्री परिवार ने इस शताब्दी समारोह को मनाने जहां-जहां इनके अनुयायी और मंदिरों का निर्माण हुआ है वहां भी इस तरह के आयोजन कर रही है फिर अलग से हरिद्वार में इस आयोजन की आवश्यकता ही क्यों पड़ी? क्या इसलिए कि धार्मिक ज्ञान का इस्तेमाल अपने व्यवसाय को चमकाने में किया जाए? गायत्री परिवार ने अपने कुछ सिध्दांत बना रखे हैं, जो बहुत ही अच्छे और ज्ञानवर्धक हैं लेकिन अब तक जो पुण्य और यश गायत्री परिवार ने कमाया था वह इस हादसे ने धो दिया. व्यवस्था का अभाव इन हादसों का सबसे बड़ा कारण है. जब तक भीड़ तंत्र को समझा नहीं जाएगा तब तक उस प्रदेश की सरकार को ऐसे आयोजन करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि पिछले 10 सालों में सरकारी आकड़ों के अनुसार 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

श्याम राव उर्फ स्वामी अग्निवेश

श्याम राव उर्फ स्वामी अग्निवेश
नाम- श्याम राव उर्फ स्वामी अग्निवेश
जन्म- 21 सितम्बर सन् 1939
भाई- अप्पा राव, जगन्नाथ राव, बलभद्र राव और जगदीश राव
बहन- लक्ष्मी राव और नरसुख राव
नाना- दाशरथी राव, जो छत्तीसगढ़ के सक्ति राजा लीलाधर सिंह के दीवान थे.
दाशरथी राव की बेटी (अग्निवेश की मां) आंध्र प्रदेश में ब्याही गई.
अग्निवेश की मां अपने पति के निधन पश्चात 7 बच्चों के साथ पिता के पास छत्तीसगढ़ के सक्ति में आ गई.
पढ़ाई- आदर्श विद्या मंदिर पूर्व माध्यमिक सक्ति में 8 वीं तक की पढ़ाई.
डिग्री- कोलकाता कालेज से कानून और अर्थ शास्त्र की डिग्री.
नौकरी- 1963 से 1968 तक कोलकाता में सेंट जेवियर कालेज में बिजनेस मैनेजमेंट के लेक्चरर रहे.
राजनीति- 1970 में आर्य समाज नाम से राजनैतिक पार्टी का गठन.
मंक्षी- 1977 में हरियाणा में विधान सभा चुनाव लड़े. विजयी होने पर हरियाणा में 1979 से 1982 तक शिक्षा मंत्री के पद पर रहे.
गठन- 1981 में बांडेड लेबर लिबरेशन फ्रंट का गठन किया, जिसके दो बार चेयर पर्सन बने.
आर्य समाज- वर्ल्ड काउंसिल आॅफ आर्य समाज की स्थापना की.
पहचान मिली- बंधुआ मजदूरों की मुक्ति के लिए बंधुआ मुक्ति मोर्चा का काम करने से.
बखेड़ा- 2005 में ओड़िशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर के पट (दरवाजा) गैर हिन्दुआो के लिए खोलने की बात कहने पर विवाद में आये. तब पंडितों ने उन्हें हिंदू विरोधी विचारधारा वाले व्यक्ति कह बखेड़ा खड़ा किया.
पथराव- मार्च 2010 में छत्तीसगढ़ के बस्तर (नक्सली क्षेत्र) में नक्सली हमले का जायजा लेने पहुंचे तो उनकी कार में पथराव हुआ.
आस्था पर सवाल- अमरनाथ यात्रा व हिंदुओं की आस्था पर सवाल उठा फिर चर्चा में आए. उन्होंने बयान दिया कि बर्फानी बाबा अमरनाथ बर्फ का टुकड़ा है. न्यायालय में यह मामला चल रहा है.
विवाद- अन्ना हजारे के आन्दोलन का समर्थन किया. 16 अगस्त 2011 को उन्होंने कपिल मुनि से मोबाइल में बात करते हुए कहा कि अन्ना हठी और पागल हाथी हैं. इसकी सीडी जारी होने के बाद विवाद शुरू हुआ और अन्ना कोर कमेटी की सदस्यता से उन्हें हटा दिया गया.
चकाचौंध- कलर्स चैनल के कार्यक्रम बिग बॉस के घर के अंदर आज 9 अगस्त 2010 को प्रवेश.
वे सुर्खियों में बने रहने का मोह त्याग नहीं पा रहे हैं. अब यहां से समाज सेवा के लिए सन्यास धारण करने वाले श्याम राव उर्फ अग्निवेश उन महिलाओं और कन्याओं के साथ चौबीसों घंटे साथ रहेंगे और उनकी तरह वैसा ही खान-पान करेंगे. अब देखना यह है कि स्वामी अग्निवेश यहां कैसे-कैसे अग्नि बाण छोड़ते हैं, आप सभी तैयार रहें.