Thursday, February 21, 2013

खाली हाथ आये हैं हम खाली हाथ जायेंगे

खाली हाथ आये हैं हम खाली हाथ जायेंगे
कालेज के बच्चे खुश हैं कि हमें लैपटॉप और टैबलेट मिलने वाला है. वे आस लगाये बैठे हैं, देर से सही मिल ही जाएगा. क्या सचमुच यह आधुनिक यंत्र इन्हें मिलेगा? शायद नहीं... बीई, बीए, बीकॉम, एमए, एमकॉम और एमएससी के बच्चे अप्रैल में अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा देंगे. इसी दौरान चूंकि नवम्बर 2013 में छत्तीसगढ़ विधानसभा का चुनाव होना है, तो चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी फिर लैपटॉप और टैबलेट वितरण को रोकना पड़ेगा.
अभी सांकेतिक रूप में 20 लैपटॉप बांटे गये हैं. अनुपुरक बजट में इस मद के लिए 50 करोड़ का प्रस्ताव रखा गया है. अभी निविदा आमंत्रित की गई है. इस प्रक्रिया को पूर्ण होने में कुछ महिने और लगेंगे और इसी बीच आचार संहिता लागू हो जाना है फिर कैसे हर शिक्षित युवक-युवतियों के हाथों में लैपटॉप और टैबलेट होगा?
शशि परगनिहा
21 फरवरी 2013, गुरूवार
---------------

No comments:

Post a Comment